Wednesday 28 August 2013

बेटियों पर गर्व करें 
एक लडकी ससुराल चली गई, कल की लडकी आज बहु बन गई. कल तक मौज करती लडकी, अब ससुराल की सेवा करती बन गई. कल तक तो ड्रेस और जीन्स पहनती लडकी, आज साडी पहनती सीख गई. पियर मेँ जैसे बहती नदी, आज ससुराल की नीर बन गई. रोज मजे से पैसे खर्च करती लडकी, आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गई. कल तक FULL SPEED स्कुटी चलाती लडकी, आज BIKE के पीछे बैठना सीख गई. कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाती लडकी, आज ससुराल मेँ तीन टाईम का खाना बनाना सीख गई. हमेशा जिद करती लडकी,

 आज पति को पुछना सीख गई. कल तक तो मम्मी से काम करवाती लडकी, आज सासुमा के काम करना सीख गई. कल तक तो भाई-बहन के साथ झगडा करती लडकी, आज ननंद का मान करना सीख गई. कल तक तो भाभी के साथ मजाक करती लडकी, आज जेठानी का आदर करना सीख गई. पिता की आँख का पानी, ससुर के ग्लास का पानी बन गई. फिर भी लोग कहते मेरी बेटी ससुराल जाने लग गई. यह बलिदान केवल लडकी ही कर सकती है ना..

Sunday 25 August 2013

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं 


Wednesday 14 August 2013

कोशिश करो तो मिलती है हर सफलता 



Sunday 11 August 2013

इन मासूम जीवो का भी रखें ख्याल 



Friday 9 August 2013

हिंदुस्तान किसी से कम नहीं 

 


Monday 5 August 2013

विभिन्न प्रकार के मम्मी.....!!!


आलसी मम्मी-:
"एक ही बात तुम्हेँ कितनी बार बतानी पडती है।"
.
धमकाने वाली मम्मी-:
"आने दो पापा को, तुम्हारी शिकायत करुँगी।"
.
इतिहास पसन्द मम्मी-:
"जब मै तुम्हारी ऊमर की थी, तो घर की सारी जिम्मेदारी संभालती थी।"
.
भविष्य बताने वाली मम्मी-:
"मुझे पता था ,ये टुटेगा...!!"
.
कनफ्युस्ड मम्मी-:
"मैँ इंसान हूँ कि मशीन...???"
.
सेल्फिश मम्मी-:
"लंच में पराठा तुम्हारे लिये दिये थे या तुम्हारे दोस्तोँ के लिये...???"
.
शक्की मम्मी-:
"10 मेँ से 10 नम्बर..??? जरुर तुम ने चीटिँग की होगी..!!"
,
हमारी मम्मी-
"इस फोन को तू अब छोडता है या मैँ आग लगा दूँ इसे ...???"

अच्छी बातें